माना तुमसे कमतर हैं
कहीं कहीं हम बेहतर हैं
पहचान हमारी खतरे में
हम शब्दों के बुनकर हैं
वो जज़्बाती अव्वल सा है
हम तो जन्म से पत्थर हैं
आना कुछ दिन बाद यहाँ
हालात शहर में बदतर हैं
मौत से हम घबराएं कैसे
जिंदा सब कुछ सह कर हैं
अबकी साँसे थमी हैं जाके
यूँ मरे तो उनपे अक्सर हैं
ग़ैर देश में नज़र है तनहा
खुशियाँ सारी घर पर हैं
No comments:
Post a Comment