Thursday, January 14, 2016

मेड़तवाल समाज पचोर द्वारा परिचय सम्मेलन का आयोजन

Medatwal Samaj Pachore - Parichay Sammelan 2016 entry Form online download free

पचोर। जय मां फलौदी वेबसाइट। मध्यप्रदेश के पचोर शहर में आयोजित मेड़तवाल समाज अविवाहित युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन की तैयारी ने जोर पकड़ लिया। आयोजक संस्था ने सभी कार्यकर्ता व आवेदकों से कहा है कि वे अपने विवाहित युवक-युवतियों की 15 जनवरी तक आवश्यक रूप से इंट्रियां भिजवा देवें। जिससे परिचय पुस्तिका में अविवाहितों का परिचय पुस्तिका में उनके गांव क्रम में उल्लेख प्रकाशन हो सके।
नवयुवक संघ संरक्षक विकासजी करोड़िया, अध्यक्ष सागरजी भंडारी गोलू एवं महामंत्री विशालजी गुप्ता ने बताया कि 30 जनवरी को सुबह 11 बजे से कार्यक्रम स्थल परिचय सम्मलेन संतोष मित्तल स्कुल A B road रेलवे स्टेशन के सामने दीप प्रज्जवलन एवं अतिथि स्वागत के तत्काल बाद अविवाहितों का परिचय कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। इसी तरह अगले दिन 31 जनवरी को भी सुबह 10 बजे से कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।
सैकड़ों इंट्रियां आने का अनुमान
पचोर। अविवाहित युवक-युवतियों की इंट्री आने का क्रम जारी है। 11 जनवरी तक करीब 225 इंट्री आकर जमा हो चुकी है। इसमेें तीस प्रतिशत युवतियां और बाकी युवक है। बाकी अभी सभी दूर से इंट्री आना बाकी है। अनुमान है कि ये इंट्रियां एक हजार के आस-पास पहुंच जाएगी। सभी से 15 जनवरी तक ये इंट्री पहुंचाने की कह दिया गया है।
ज्योतिष, कम्प्यूटर आदि की व्यवस्था
पचोर। नवयुवक संघ अध्यक्ष सागर भंडारी ने बताया कि परिचय सम्मेलन स्थल सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के अलावा ठहरने के लिए गंगा पैलेस को भी बुक किया गया है। परिचय सम्मलेन स्थल पर इसके लिए जरूरी करीब सभी सुविधाएं ज्योतिष, कम्प्यूटर आदि मौजूद रहेंगे।



here we have uploaded a common Parichay sammelan form for Medatwal Samaj 
Jai maa Falaudi 
Kherabad
Khairabad
INDORE Kota Ramganjmandi bhawanimandi ujjain hadoti  jhalawar khilchipur rajgarh biyavra pachore

Friday, January 1, 2016

INDORI Pizza - with the real indori tadka taste

This is the first pizza invented by Chetan Bhandari at the land of taste city indore,

This pizza has real indori spices, well backed with butter and cheese.... and touch of ratlami sev to give it best taste of indore.... latter we added kachha piyaz (raw onion) with lemon and our राष्ट्रिय मसाला Jiravan....