Friday, November 20, 2009

FACE THE SITUATION

एक दिन एक कुत्ता जंगल मैं रास्ता खो गया .

तभी उसने देखा एक शेर उसकी तरफ़ आ रहा है .

कुत्ते की साँस रूख गई .. "आज तो काम तमाम मेरा ! " उसने सोचा । फिर उसने सामने कुछ सूखी हड्डियाँ पड़ी देखी । वो आते हुए शेर की तरफ़ पीठ कर के बैठ गया और एक सूखी हड्डी को चूसने लगा और ज़ोर जोर से बोलने लगा , "वह ! शेर को खाने का मज़ा ही कुछ और है . एक और मिल जाए तो पूरी दावत हो जाएगी !"

और उसने ज़ोर से डकार मारा . इस बार शेर सकते में आ गया . उसने सोचा "ये कुत्ता तो शेर का शिकार करता है ! जान बचा करा भागो !" और शेर वहां से चम्पत हो गया .

पेड़ पर बैठा एक बंदर यह सब तमाशा देख रहा था ।


उसने सोचा यह मौका अच्छा है शेर को सारी कहानी बता देता हूँ - शेर से दोस्ती हो जाएगी और उससे ज़िन्दगी भर के लिए जान का खतरा दूर हो जाएगा . वो फटाफट शेर के पीछे भगा . कुत्ते ने बन्दर को जाते हुए देख लिया और समझ गया की कोई गड़बड़ है . उधर बन्दर ने शेर को सब बता दिया की कैसे
कुत्ते ने उसे बेवक़ूफ़ बनाया है .


शेर ज़ोर से दहाड़ा , "चल मेरे साथ अभी उसकी लीला ख़तम करता हूँ " और बन्दर को अपनी पीठ पर बैठा कर शेर कुत्ते की तरफ़ लपका ।

Can u imagine the quick management by the DOG...


कुत्ते ने शेर को आते देखा तो एक बार फिर उसकी तरफ़ पीठ करके बैठ गया और ज़ोर ज़ोर से बोलने लगा , "इस बन्दर को भेजे हुए 1 घंटा हो गया , साला एक शेर फाँस कर नही ला सकता !"

Moral of the story : FACE THE SITUATION......!

1 comment: